भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर शामिल नहीं है। ऐसे में अपने खाली समय में रोहित अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और वो बल्लेबाजी का भी अभ्यास कर रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है। ऐसे में वो इस वक्त अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं। इसी बीच वो एमसीए पहुंचे जहां उन्होंने महिला क्रिकेट की अंडर-19 टीम से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने टीम के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
बता दें, 2023 में पहली बार महिलाओं का अंडर-19 टी20 विश्वकप खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होना है। महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारत समेत कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत जनवरी में होगी जिसके लिए भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी।
रोहित शर्मा से मिलने के बाद इस वर्ल्ड कप के लिए अंडर-19 टीम का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ा है और रोहित ने खिलाड़ियों को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि रोहित से मिलना उनके लिए काफी अच्छा अनुभव रहा।
वहीं, रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला था। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मुकाबले खेले थे जिसमें सिर्फ 116 रन बनाए थे। सेमीफाइनल मैच में भी रोहित ने 28 गेंदों में 27 रन बनाए थे जिसके बाद उन पर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। रोहित अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करेंगे।
अपने खाली समय में रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं। इससे पहले उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं जिसमें उन्हें जिम में एक्सरसाइज करते और नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया था। रोहित इस समय अपने ऊपर काफी मेहनत कर रहे हैं और सभी सवालों का अपने प्रदर्शन से जवाब देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।