भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेल रही है। इस दौरे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शामिल नहीं है। ऐसे में अपने खाली समय में रोहित न्यूजीलैंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम से मिले जिसकी तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।दरअसल, न्यूजीलैंड महिला अंडर-19 टीम और भारत महिला अंडर-19 टीम के बीच कल टी20 मुकबला हुआ। इस मुकाबले से पहले टीम ने रोहित शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रोहित ने खिलाड़ियों को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। इस मौके पर उन्होंने टीम के साथ एक तस्वीर भी खिंचाई जिसे व्हाइट फर्न्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,भारत अंडर-19 के खिलाफ अपने टी20 से पहले हमारी न्यूजीलैंड डेवलपमेंट टीम ने बीसीसीआई स्टार रोहित शर्मा से मुलाकात की।WHITE FERNS@WHITE_FERNSOur NZ Development team catching up with @BCCI star Rohit Sharma ahead of their T20 against India U19 tonight 🏏#INDvNZ #CricketNation2887245Our NZ Development team catching up with @BCCI star Rohit Sharma ahead of their T20 against India U19 tonight 🏏#INDvNZ #CricketNation https://t.co/WcYUN0zMKMइससे पहले रोहित शर्मा की भारतीय महिला अंडर-19 टीम के साथ भी मुलाकात की थी। उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। खिलाड़ियों का कहना था कि रोहित से मिलना उनके लिए काफी अच्छा अनुभव रहा। इससे हमारी अंडर-19 टीम का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ा है और रोहित ने खिलाड़ियों को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए हैं। गौरतलब है कि महिला अंडर 19 टीम के लिए यह समय काफी खास है क्योंकि 2023 में पहली बार महिलाओं का अंडर-19 टी20 विश्वकप खेला जाने वाला है। इसके लिए सभी टीमें जमकर तैयारियों में लगी हुई हैं। यह वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत जनवरी 2023 में होगी। व्हाइट फर्न्स के इस पोस्ट पर फैंस भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इनमें से ज्यादार फैंस रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के औसत प्रदर्शन के बाद से ही उन पर ऐसे सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि वर्ल्ड कप के बाद से रोहित खाली समय में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिम में ट्रेनिंग और नेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं और इसमें वो पहले से फिट नजर आ रहे हैं।