रोहित शर्मा इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वो जब अपनी पूरी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज को उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि कई गेंदबाज ऐसे भी हुई हैं, जिनके सामने रन बनाने में रोहित शर्मा को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रोहित ने उन 4 नामों का खुलासा किया है, जिनके सामने उन्हें दिक्कतें हुई हैं।
रोहित ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा कि करियर के शुरुआत दिनों में उन्हें ब्रेट ली और डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाजों को खेलने में परेशानी होती थी।
रोहित ने कहा ' जब मैं टीम में आया तो उस वक्त दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ब्रेट ली थे। मेरा वनडे डेब्यू आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हआ था और उस दौरान डेल स्टेन भी काफी तेजी से गेंदबाजी करते थे। जब मैंने खेलना शुरु किया तो मुझे ब्रेट ली और डेल स्टेन काफी पसंद थे। मुझे उनका सामना करने में काफी दिक्कतें आती थीं।
ये भी पढ़ें: मैं उस टी20 मैच में दोहरा शतक बना सकता था, मेरे पास बढ़िया मौका था-रोहित शर्मा
इसके अलावा रोहित शर्मा ने वर्तमान दौर के भी दो तेज गेंदबाजों का नाम लिया जो काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड भी काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं। ये काफी अनुशासन से गेंदबाजी करते हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना वनडे डेब्यू साल 2007 में आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान किया था। तब से लेकर अभी तक रोहित शर्मा काफी आगे निकल आए हैं। वो वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं और पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे। इस वक्त उनके सामने गेंदबाजी करने से दुनिया का बड़ा से बड़ा गेंदबाज भी घबराता है।