भारतीय क्रिकेट में जब भी टीम की किसी बड़े इवेंट में हार होती है तो फिर कप्तानी को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है और कुछ ऐसा ही मौजूदा समय में भी देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेस्ट कप्तानी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और उनके कुछ फैसले सवालों के घेरे में रहे।
हालाँकि, वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के ही कप्तानी करने की उम्मीद है, जब तक कि वह खुद अनुपलब्ध न हों। वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार यह सीरीज रोहित का टेस्ट कप्तान के तौर पर भविष्य तय करेगी।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जायेगा तो दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को आयोजित होगा। पहला मैच डोमिनिका में आयोजित होगा तो दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जायेगा। इसके बाद, सफ़ेद गेंद के मुकाबले भी होंगे।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सीनियर के अनुसार रोहित की टेस्ट कप्तानी किसी भी तरह से खतरे में नहीं है लेकिन चयन समिति और कुछ सीनियर अधिकारियों ने पहले ही उनके भविष्य पर चर्चा कर ली है क्योंकि यह क्रिकेटर अगले डब्ल्यूटीसी संस्करण के समाप्त होने तक 38 साल का हो जाएगा। अगर रोहित कप्तानी छोड़ते हैं या फिर चयन समिति किसी को अधिक उपयुक्त पाती है तो बीसीसीआई कप्तान बदलने के लिए तैयार है।
वेस्टइंडीज दौरे के बाद लिया जा सकता है रोहित की टेस्ट कप्तानी को लेकर फैसला
इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया,
ये आधारहीन बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा। हां, क्या वह पूरे दो साल के डब्ल्यूटीसी संस्करण तक चलेगा, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि 2025 में तीसरा संस्करण समाप्त होने पर वह लगभग 38 वर्ष के होंगे। फिलहाल मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और उनके साथियों को दो टेस्ट के बाद फैसला करना होगा और उनकी बल्लेबाजी फार्म को देखना होगा। वेस्टइंडीज के बाद दिसंबर के अंत तक हमारे पास कोई टेस्ट नहीं है जब टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इसलिए चयनकर्ताओं के पास विचार-विमर्श करने और फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय है। तब तक पांचवें चयनकर्ता (नए अध्यक्ष) भी पैनल में शामिल हो जाएंगे और फैसला लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि विराट कोहली के अचानक से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को बड़ी उम्मीदों से कप्तान बनाया गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में करारी हार ने उन पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि वेस्टइंडीज दौरे पर अगर वह टीम का नेतृत्व करते हैं, तो कैसा प्रदर्शन रहता है।