Rohit Sharma Complaint With BCCI : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से उतनी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। उन्हें सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया को बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी वजह से रोहित शर्मा की सुनील गावस्कर समेत पूर्व दिग्गजों ने काफी आलोचना की। वहीं रोहित शर्मा अपनी आलोचना से इतना नाराज हो गए हैं कि उन्होंने सुनील गावस्कर की बीसीसीआई से शिकायत तक कर दी है। खबरों के मुताबिक उन्होंने सुनील गावस्कर को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा था। रोहित ने तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। इसी वजह से उन्हें सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खुद को भी प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना पड़ा था। इसके बाद सुनील गावस्कर ने एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के एप्रोच की आलोचना की थी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि शायद टेस्ट क्रिकेट में किसी और को कप्तान बना देना चाहिए।
रोहित शर्मा ने की सुनील गावस्कर की शिकायत?
वहीं अब खबरें आ रही हैं कि सुनील गावस्कर ने जिस तरह से रोहित शर्मा की आलोचना की उससे भारतीय कप्तान खुश नहीं हैं। इसी वजह से उन्होंने बीसीसीआई में सुनील गावस्कर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि बाहरी चीजों की वजह से उनके परफॉर्मेंस पर असर पड़ा। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया का टूर उनके लिए अच्छा नहीं रहा। सूत्रों के मुताबिक,
रोहित शर्मा को लगा कि सुनील गावस्कर को इस तरह से उनकी आलोचना नहीं करनी चाहिए थी। इसी वजह से उन्होंने गावस्कर के खिलाफ बीसीसीआई में शिकायत की है। उनके ऊपर इन सब चीजों का इतना दबाव पड़ा कि बीसीसीआई से उन्हें शिकायत तक करनी पड़ी।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में भी खेला था लेकिन वहां पर भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था।