रोहित शर्मा वनडे से भी लेंगे रिटायरमेंट? शुभमन गिल को मिलेगी कप्तानी! जानें क्या है रिपोर्ट्स का सच

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Rohit Sharma Retirement and Shubman Gill ODI Captaincy Rumors: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं अब वनडे क्रिकेट से भी उनके रिटायरमेंट की कुछ रिपोर्ट्स एक्स पर गुरुवार दोपहर से वायरल हो रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इन बातों का दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने अब रोहित से आगे सोचना शुरू कर दिया है। यानी अब वनडे में भी शुभमन गिल का युग शुरू हो सकता है।

Ad
Ad

रोहित वनडे से भी लेंगे रिटायरमेंट?

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा भी दावा हो रहा है कि रोहित ने भी टीम मैनेजमेंट को बोला है कि अगर वह कप्तानी नहीं करेंगे तो वह वनडे से भी रिटायरमेंट ले लेंगे। मगर आपको बता दें यह सभी वायरल सोशल मीडिया रिपोर्ट्स हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर किसी भी मुद्दे को लेकर अटकलें लगती रहती हैं। ज्यादातर यह किसी एक व्यक्ति के द्वारा फैलाया हुआ एजेंडा भी होता है जो सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स बनकर चलने लगता है। मगर इसमें कितना सच होता है यह किसी को नहीं पता होता है। कुछ रिपोर्ट्स यह कहे रही हैं तो कुछ का कहना है कि यह सभी रिपोर्ट्स अफवाह हैं और रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले कहीं नहीं जा रहे हैं।

Ad

क्या है वायरल रिपोर्ट्स का सच?

अब पूरी तरह से तो इन अफवाहों या कहें वायरल रिपोर्ट्स का सच क्या है यह कोई नहीं बता सकता सिवाय बीसीसीआई और खुद रोहित शर्मा के। लेकिन अगर कुछ सूत्रों की जानकारी के अनुसार मानें तो खबर यह है कि भारतीय टीम अगस्त के मिड में इंग्लैंड सीरीज के बाद श्रीलंका का दौरा कर सकती है। उस दौरे के लिए युवा टीम को भेजने का मन बनाया जा रहा है। इस युवा टीम की कमान शुभमन गिल संभालते दिख सकते हैं। और यह कोई बड़ी बात नहीं है अक्सर पहले भी ऐसे रोहित और विराट को छोटी सीरीज में खेलते नहीं देखा गया है। फिलहाल अब इस मामले को लेकर कई लोग एक्स पर अपना-अपना नैरेटिव शेयर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एकसाथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहे दिया था। फिर अप्रैल-मई 2025 में इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी दोनों ने लगभग एकसाथ आगे-पीछे ही रिटायरमेंट लिया है। ऐसे में वनडे क्रिकेट से भी दोनों एकसाथ 2027 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। रोहित पहले भी कहे चुके हैं वह 2027 वर्ल्ड कप खेलकर 2023 की उस हार का गम भुलाना चाहते हैं जो आज भी हर भारतीय क्रिकेट फैन के दिल में जिंदा है। फिलहाल दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त अपने-अपने परिवार के साथ पूरा समय व्यतीत कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications