रोहित शर्मा का वनडे में पिछले 11 साल से रहा है दबदबा, कई बड़े दिग्गज बल्लेबाज छूटे पीछे, आंकड़े दे रहे गवाही

vishal
Australia v India: Super Eight - ICC Men
रोहित शर्मा ने वनडे में कई जबरदस्त पारियां खेली हैं

Rohit Sharma Stats In ODI Last 11 Years: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में हमने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा था। इस सीरीज में रोहित ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। भले ही टीम इंडिया इस सीरीज को हार गई थी, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया था।

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चलता है। तभी तो रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। रोहित वनडे क्रिकेट में अब तक तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। वहीं पिछले 11 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो हिटमैन का वनडे क्रिकेट में दबदबा देखने को मिला है।

पिछेल 11 सालों में रहा रोहित का दबदबा

साल 2013 से अब तक 12 बार भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाया गया है। जिसमें 9 बार अलग-अलग साल रोहित शर्मा ने अकेले सर्वोच्च स्कोर बनाया है। साल 2013 में रोहित ने 209 रनों की पारी खेली थी, जो इस साल वनडे क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी की सर्वोच्च पारी थी। इसके बाद साल 2014 में रोहित ने 264 रनों की पारी वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

साल 2015 में भी रोहित शर्मा का दबदबा देखने को मिला था। इस साल रोहित ने 150 रनों की पारी खेली थी। जो इस साल की किसी भी भारतीय बल्लेबाज की वनडे में सर्वोच्च पारी थी। साल 2016 में 171 रन, साल 2017 में 208 रन, साल 2018 में 162, साल 2019 में 159, साल 2020 में 119 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद साल 2021 में भारत की तरफ से वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल थे। राहुल ने इस साल 108 रनों की पारी खेली। साल 2022 में ईशान किशन से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली थी। इस साल ईशान ने वनडे में दोहरा शतक लगाते हुए 210 रन बनाए थे। साल 2023 में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया था। गिल ने 208 रनों की पारी खेली थी।

वहीं अब एक बार फिर से इस साल यानी 2024 में रोहित शर्मा वनडे की एक पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 64 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now