भारतीय टीम (India Cricket team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कप्तानी में उनकी खुद से क्या उम्मीदें हैं। रोहित शर्मा के मुताबिक वो चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों के अंदर कोई कंफ्यूजन ना हो और उनका रोल पूरी तरह से क्लियर रहे।
रोहित शर्मा इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट में इंडियन टीम के कप्तान हैं। विराट कोहली के बाद उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके सामने इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप की है जिसका आगाज 27 अगस्त को होगा।
मैं कोशिश करता हूं कि खिलाड़ियों के अंदर कोई कंफ्यूजन ना रहे - रोहित शर्मा
वहीं रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मैंने मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया की कप्तानी के दौरान यही कोशिश की है कि चीजों को सिंपल रखा जाए और उसे ज्यादा उलझाया ना जाए। मैं खिलाड़ियों से स्पष्ट बात करता हूं और चाहता हूं कि वो अपने रोल को लेकर क्लियर रहें। मेरी खुद से कप्तान के तौर पर यही उम्मीद है कि खिलाड़ियों के अंदर किसी भी तरह का कोई कंफ्यूजन ना हो। खासकर जब आप कोई हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट खेल रहे हों तो ये चीजें और भी अहम हो जाती हैं। मैं ज्यादा दूर की नहीं सोचता हूं और वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं। मैं इसी तरह से आगे भी कप्तानी करूंगा और इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा।'
रोहित शर्मा ने इससे पहले बताया था कि कोच राहुल द्रविड़ के साथ उन्होंने टीम को आगे ले जाने की क्या रणनीति बनाई थी। रोहित ने कहा, 'जब राहुल द्रविड़ कोच बने तो हम मिले और एक कमरे में कुछ देर बैठे। फिर हमने फैसला किया कि किस तरह इस टीम को आगे ले जाना है। हम दोनों की सोच काफी समान रही।'