भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए चुनौतियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा के मुताबिक जब आप भारत के लिए खेलते हैं तब हमेशा चुनौती आपके सामने होती है।
बीसीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि वो सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं और लोग क्या कहते हैं इस बारे में नहीं सोचना चाहते हैं। रोहित शर्मा ने कहा,
जब आप भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो हमेशा प्रेशर आपके ऊपर होता है। आपको हर समय नई तरह की चुनौती का सामना करना पड़ता है। कई सारे लोग इस बारे में बात कर रहे होंगे, चाहे वो अच्छी बातें कर रहे हों या बुरी बात कर रहे हों। मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर एक क्रिकेटर के तौर पर सबसे जरूरी है कि मैं अपने काम पर ध्यान दूं और इस पर नहीं कि लोग क्या बात कर रहे हैं क्योंकि आप उसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। मैंने कई बार यही कहा है और हर बार ऐसा कहता रहूंगा।
टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं देती है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के मुताबिक टीम भी ये बात समझती है और उसी हिसाब से खेलती है। उन्होंने आगे कहा,
टीम को भी यही संदेश होता है और टीम इस बात को समझती है कि जब हम कोई हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट खेलते हैं तो फिर कई सारी बातें होंगी। हमें बस उस पर फोकस करना चाहिए जो हमारे हाथ में है। इसलिए बाहर क्या बातें हो रही हैं उससे हमें फर्क नहीं पड़ता है। हम लोग क्या सोचते हैं इस बात से ज्यादा फर्क पड़ता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है जहां पर उन्हें टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है।
Edited by सावन गुप्ता