भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल द्रविड़ एक ऐसे कोच हैं जो खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच आपसी तालमेल पर काफी ज्यादा जोर देते हैं। राहुल द्रविड़ का मानना है कि प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के बीच किसी तरह का कोई कम्यूनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए।
रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था और लगभग उसी वक्त रोहित शर्मा ने भी कप्तानी का पदभार संभाला था। दोनों ही दिग्गजों को एकसाथ काम करते हुए अब काफी समय हो गया है और इनके सामने इस समय एशिया कप और वर्ल्ड कप की बड़ी चुनौती है।
राहुल द्रविड़ काफी अच्छे इंसान हैं - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के मुताबिक वो राहुल द्रविड़ का काफी सम्मान करते हैं क्योंकि वो काफी अच्छे इंसान हैं। उन्होंने जनर्लिस्ट विमल कुमार के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
राहुल द्रविड़ को लेकर मेरे मन में काफी इज्जत है क्योंकि वो जिस तरह के इंसान हैं और जिस तरह के क्रिकेटर हैं। आपको सबसे पहले अच्छा इंसान होना चाहिए और उसके बाद अच्छा क्रिकेटर, फुटबॉलर, डॉक्टर ये सब होना चाहिए। मैंने अपना डेब्यू राहुल द्रविड़ की कप्तानी में किया था। हालांकि तब मैं लंबा नहीं खेला था। वो इस तरह के कोच हैं जिन्हें कम्यूनिकेशन गैप बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उनका पहला नियम है कि आपस में ज्यादा से ज्यादा बातचीत करो।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से दोनों ही दिग्गजों के सामने अपने आपको साबित करने की चुनौती है। वर्ल्ड कप 2023 इनके लिए अब असली परीक्षा है।