नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बेहद मजेदार प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा से पूछा गया कि रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे दिग्गज गेंदबाज जब एक साथ खेलते हैं तो फिर उनको संभालना कितना मुश्किल होता है। इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि काफी मुश्किल काम होता है क्योंकि सब लोग गेंदबाजी मांगते हैं। वहीं मोहम्मद सिराज को लेकर भी रोहित शर्मा ने मजेदार प्रतिक्रिया दी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन नागपुर टेस्ट में बेहद ही शर्मनाक रहा। पहली पारी में टीम 177 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद मेजबान टीम ने 400 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया और 223 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम केवल 91 रनों पर सिमट गई। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इस तरह से कंगारू टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
सिराज को लेकर रोहित शर्मा का मजेदार खुलासा
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने तीनों स्पिनरों और मोहम्मद सिराज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
इस भारतीय टीम की कप्तानी करना काफी मुश्किल है क्योंकि आपको हर किसी की उम्मीदों पर खरा उतरना होता है। हर कोई किसी ना किसी रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा होता है। किसी ने 250 विकेट लिए हैं और कोई 450 विकेट ले चुका है, तो हर दिन सबके लिए कोई ना कोई माइलस्टोन होता है। मैं बिल्कुल क्लियर था कि जब तक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं मैं अश्विन से गेंदबाजी कराउंगा। जब दाएं हाथ के बल्लेबाज आए तो मैंने कहा कि ऐश बाकी दो लोग भी हैं यार उनको भी डालने दो। यहां तक कि वनडे क्रिकेट में भी सिराज उस मैच में भी 10 ओवर डालता है जहां पर केवल पूरे 25 ओवर ही हुए हों। तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका सस्ते में आउट हो गई लकिन सिराज ने 10 ओवर गेंदबाजी की क्योंकि उन्हें पांच विकेट हॉल लेना था। मैंने कहा कि भाई टेस्ट क्रिकेट आ रहा है।