Rohit Sharma On Team India New Support Staff : भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय के बाद मैदान में दिखाई देने वाली है। गुरुवार से भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट मैच का आगाज हो जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में पूरी तरह से नए सपोर्ट स्टाफ के साथ खेलने के लिए उतरेगी। इसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर एक कोच की अपनी एक स्टाइल होती है और वो अभी तक कई सारे कोच के साथ काम कर चुके हैं। इसी वजह से उन्हें कोई समस्या नहीं है।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी दिलीप को छोड़कर भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ पूरी तरह से चेंज हो गया। गौतम गंभीर को हेड कोच नियुक्त किया गया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाया गया। जबकि अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकोटे को असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी दी गई। सभी नए कोच पहली बार किसी सीरीज में एकसाथ दिखाई देंगे। मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश सीरीज से ही टीम के साथ जुड़े हैं।
हर एक कोच का अपना अलग नजरिया होता है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा से नए सपोर्ट स्टाफ को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मैं गौतम गंभीर और अभिषेक नायर को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। मोर्ने मोर्कल के खिलाफ हमने काफी मुश्किल क्रिकेट खेला था। रेयान टेन डेशकोटे के साथ मुझे उतना बातचीत का मौका नहीं मिला। हालांकि श्रीलंका सीरीज के दौरान मैं उन्हें जितना जाना पाया, वो काफी अच्छी तरह से चीजों को समझते हैं। हर किसी का अपना स्टाइल होता है। राहुल द्रविड़, पारस म्हाम्ब्रे और विक्रम राठौड़ की अपनी स्टाइल थी। मैंने कई सारे अलग-अलग कोच के साथ काम किया है। मैं 17 साल से खेल रहा हूं, इसलिए मुझे पता है कि इन सबका देखने का अलग-अलग नजरिया होता है। हमें इस तरह की कोई दिक्कत नहीं है। एक दूसरे को समझना सबसे जरूरी होता है और हमारे अंदर यह चीज काफी अच्छी तरह से है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया काफी समय के बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। भारत ने आखिरी बार साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।