भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 100 टेस्ट मैच खेलने के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोचते हैं और उनका फोकस पूरी तरह से वर्तमान परिस्थितियों पर रहता है। रोहित शर्मा के मुताबिक उनका ध्यान अभी केवल एशिया कप और वर्ल्ड कप पर ही है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो अभी तक 52 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान 3677 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में अभी तक 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है और एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। कई बार इंजरी की वजह से रोहित शर्मा को टेस्ट मैचों से बाहर भी होना पड़ा है।
मैं ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोचता - रोहित शर्मा
जर्नलिस्ट विमल कुमार के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा के मुताबिक वो इस बारे में अभी नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा,
मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो बहुत ज्यादा दूर की सोचता हो। मेरे लिए इस वक्त एशिया कप और वर्ल्ड कप सबसे पहली प्राथमिकता है। इस वक्त मैं एशिया कप पर फोकस कर रहा हूं और देखते हैं कि उसके बाद क्या होता है। हम ऑस्ट्रेलिया सीरीज को भी नहीं भूल सकते हैं। इसलिए मेरा सिद्धांत यही रहता है कि जो वर्तमान में कर रहे हो उस पर फोकस करो ना कि फ्यूचर पर होना चाहिए।
आपको बता दें कि नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा ने 59 गेंद पर 74 रन बनाए थे जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। भारतीय टीम ने पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया था। अब टीम इंडिया का अगला मैच सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को है।