टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही सूर्यकुमार यादव उस हिसाब से इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको लगातार सपोर्ट करती रहेगी।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वो टी20 में एक बड़ा नाम बन चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है। उन्हें टी20 के प्रदर्शन के आधार पर 50 ओवर के फॉर्मेट में भी मौके मिल रहे हैं लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वो खाता नहीं खोल पाए थे और दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। वो आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अभी तक खेले 22 वनडे मुकाबलों में 25.47 के औसत से 433 रन बनाये हैं। उनके नाम सिर्फ दो ही अर्धशतक हैं।
सूर्यकुमार यादव को लंबा मौका मिलेगा - रोहित शर्मा
वहीं मैच के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा से सूर्यकुमार यादव के खराब परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि टीम उनको लगातार मौके देती रहेगी। रोहित शर्मा ने कहा,
हमें नहीं पता कि श्रेयस अय्यर इंजरी से कब तक वापसी करेंगे। इस वक्त एक स्पॉट खाली है और इसी वजह से हमें सूर्यकुमार यादव को खिलाना होगा। उन्होंने टी20 में काफी अच्छा पोटेंशियल दिखाया है और मैंने ये कई बार कहा है कि जिस खिलाड़ी के पास पोटेंशियल है उसे लंबा मौका दिया जाएगा। मुझे पता है कि वो भी सोच रहे होंगे कि इस फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन किया जाए। इसलिए हम उनको पूरा मौका दे रहे हैं ताकि उन्हें महसूस ना हो।