रोहित शर्मा 10-12 हफ़्तों के लिए क्रिकेट से दूर, लंदन में हो सकती है सर्जरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए पांचवें एकदिवसीय के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गये थे और इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर होना पड़ा था। लेकिन बीसीसीआई की हालिया ट्वीट से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है और वो 10-12 हफ़्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं।

ये भी जानकारी दी गई कि रोहित लंदन में मेडिकल कंसलटेंट से मिलेंगे और शायद उन्हें सर्जरी करवानी होगी। पहले ये उम्मीद थी कि रोहित 6-8 हफ़्तों के लिए बाहर हुए हैं लेकिन अब वो सर्जरी के कारण लगभग तीन महीनों तक मैदान से दूर रह सकते हैं। ऐसी हालत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा जनवरी-फरवरी में होने वाली एकदिवसीय और टी20 सीरीज में भी उनका खेलना अब काफी मुश्किल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई हालिया एकदिवसीय सीरीज में उनका बल्ला खामोश ही रहा और पांच मैचों में वो सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए। हालांकि टेस्ट सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 238 रन बनाये थे और हर मैच में अर्धशतक लगाया था। रोहित को एकदिवसीय और टी20 का बल्लेबाज माना जाता है लेकिन भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि रोहित टेस्ट में भी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं और मध्यक्रम में उनका होना काफी कारगर साबित होता है। रोहित एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ तेज़ी से रन जोड़ सकते हैं और टीम को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है। भारत की टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एक अहम सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड वापस अपने घर जाएगी और फिर जनवरी में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वापस आएगी। भारत को टेस्ट में अपनी नंबर 1 रैंकिंग को और मजबूत करने के लिए ये टेस्ट सीरीज जीतना जरुरी है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now