भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरकार यो-यो टेस्ट को पास कर लिया है, जिसके बाद अब वो पूरी टीम के साथ यूके टूर पर जा पाएंगे। रोहित ने पहले अपने यो-यो टेस्ट नहीं दिया था। उसी के बाद से उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल उठने लगे थे, लेकिन उन्होंने बैंगलोर में टेस्ट पास करके सबको गलत साबित कर दिया। रोहित शर्मा ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट के बाद फोटो पोस्ट करके दी। उन्होंने फोटो पर कैप्शन दिया था कि टेस्ट क्लीयर, अब आयरलैंड जाने की तैयारी।
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के चयन के लिए यो-यो टेस्ट को अनिवार्य किया हुआ है। हर एक खिलाड़ी को टीम में जगह बनाने के लिए इस टेस्ट में 16.1 से ऊपर का स्कोर हासिल करना होता है। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट 15 जून को बैंगलोर में हुआ था, लेकिन रोहित ने बीसीसीआई से अनुमति लेकर उस टेस्ट को मिस किया था। हालांकि उसके बाद भी दो बार वो अपने टेस्ट को टाल चुके थे, जिसकी वजह सामने नहीं आई। इसी वजह से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे थे। रोहित शर्मा काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्हें इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव भी है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 12 पारियों में 48 से ऊपर की औसत से 533 रन बनाए। इसी वजह से अगले साल होने वाले आईसीसी विश्वकप को देखते हुए रोहित की फिटनेस ने सभी फैंस को खुश होने का मौका दिया। बीसीसीआई ने रोेहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को बैकअप के तौर पर रखा हुआ था। इससे यह बात भी साफ होती है कि चयनकर्ता अभी भी रहाणे को एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनते हुए देख रहे हैं। इससे पहले अंबाती रायडू भी इस टेस्ट में फेल होने के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह टीम में अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को शामिल किया गया है।