#) 2013 चैंपियंस ट्रॉफी
भारतीय टीम ने 2013 में इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात थी कि भारत पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी और इसी टूर्नामेंट के साथ रोहित शर्मा भारतीय टीम के फुलटाइम सलामी बल्लेबाज बन गए थे।
भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ हुआ और टीम को 182 रनों का लक्ष्य मिला। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए और पहले विकेट के रूप में आउट हुए। हालांकि भारत ने सेमीफाइनल को 8 विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ और पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और 14 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत ने हालांकि गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल को जीत लिया।