#) 2015 वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए 2015 वर्ल्ड कप में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरा था। हालांकि टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया। इससे पहले टीम ने क्वार्टर फाइनल तक 2015 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले जीते थे।
क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हुआ और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302-6 का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 193 रनों पर ऑलआउट करते हुए आसानी से इस मैच को जीत लिया। रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय (126 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 137 रन) पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
सेमीफाइनल में भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ और टीम को जीतने के लिए 329 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय टीम 233 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत के दोबारा वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए, लेकिन वो लंबी पारी नहीं खेल पाए।