#) 2016 टी20 वर्ल्ड कप
2016 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही हुआ और घरेलू टीम का सफर सेमीफाइनल तक ही रहा। भारत का मैच सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 192-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारत की खराब गेंदबाजी और वेस्टइंडीज की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर आखिरी ओवर में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाते हुए 31 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आ पाई और भारत चैंपियन बनने से चूक गया।
Edited by मयंक मेहता