भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की ऑल टाइम टेस्ट एकादश चुनी है। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को ही चुना है जिनके साथ उन्होंने या तो क्रिकेट खेला है या फिर उन्हें खेलते हुए देखा है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इसमें शामिल नहीं किया है।
रोहित शर्मा ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है और उनके जोड़ीदार के रूप में डेविड वॉर्नर को जगह दी है। तीसरे नंबर पर उन्होंने रिकी पोटिंग को रखा है। इस नंबर पर खेलते हुए पोटिंग ने काफी रन बनाए हैं। माइकल क्लार्क को उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। इसके अलावा महान खिलाड़ी माइकल हसी को पांचवे नंबर पर रखा है। एडम गिलक्रिस्ट को रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है और वे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हैरानी की बात ये है कि रोहित शर्मा ने अपनी टीम में शेन वॉटसन को भी रखा है जो गिलक्रिस्ट से पहले छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो उन्होंने दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को अपनी टीम में चुना है। तेज गेंदबाज के तौर पर रोहित शर्मा ने ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन को चुना है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। उसे भारत के साथ 2 मैचों की टी20 सीरीज और 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। दौरे का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा।
रोहित शर्मा ने अपनी जो ऑल टाइम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट एकादश चुनी है वो इस प्रकार है:
मैथ्यू हेडन, डेविड वॉर्नर, रिकी पोटिंग, माइकल क्लार्क, माइकल हसी, शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं