सूर्यकुमार यादव (61*) (Suryakumar Yadav) की पारी की बदौलत भारत (India Cricket team) ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी मैच में जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) को 71 रन के विशाल अंतर से हराया। मेलबर्न में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 20 ओवर में 186/5 का स्कोर बनाया। जवाब में जिंबाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस जीत के साथ ही भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा और अब वो दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा ने कहा कि जब सूर्या बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो डगआउट में तसल्ली रहती है और उनके क्रीज पर होने से सामने वाले बल्लेबाज को अपना समय मिल जाता है।
रोहित शर्मा ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव जो टीम के लिए कर रहे हैं, वह शानदार है। क्रीज पर आए, अपने अंदाज में खेले और अन्य लोगों से दबाव हटा दिया। हम उनकी क्षमता जानते हैं और इससे दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को अपना समय मिल जाता है। जब सूर्या बल्लेबाजी करता है तो डगआउट में माहौल आसान बना रहता है। जब वो बल्लेबाजी करता है तो काफी शांत दिखते हुए प्रदर्शन करता है। हमें उससे ऐसी उम्मीद ही थी और उसने अपनी ताकत के मुताबिक प्रदर्शन किया।'
रोहित शर्मा ने साथ ही कहा, 'टीम का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा, जिस पर हम ध्यान दे रहे थे। हम क्वालीफाई कर चुके थे, लेकिन हम चाहते थे कि अपने हिसाब से खेले और हमने वो हासिल भी किया।'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमारे लिए महत्वपूर्ण चीज थी परिस्थितियों के हिसाब से जल्दी ढल जाना। हम यहां एक मैच खेल चुके थे, लेकिन हमें जल्दी स्थिति के अनुरूप ढलने की जरूरत थी।'
भारत का सेमीफाइनल में सामना इंग्लैंड से होगा। इस बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'इंग्लैंड अच्छी टीम है और तब अच्छा मुकाबला होगा। हमें पहले तो सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने पर गर्व करना चाहिए और अगर हमने सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया तो आगे एक और बड़ा मुकाबला होगा।'
रोहित शर्मा ने फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर भारतीय क्रिकेटरों की हौसला अफजाई की। रोहित शर्मा ने कहा, 'फैंस का ज़बरदस्त समर्थन मिला। हम जहां भी खेलने गए, लगभग सभी जगह पूरा स्टेडियम भरा मिला। हमें सेमीफाइनल में इसी तरह के समर्थन की उम्मीद है। टीम की तरफ से मैं सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'