महेंद्र सिंह धोनी से मेरी तुलना नहीं होनी चाहिए- रोहित शर्मा

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने फैन्स के साथ ट्विटर पर एक मजेदार सवाल-जवाब का सेशन रखा। एक फैन ने कप्तानी के मामले उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करने वाले सुरेश रैना के बयान पर जवाब माँगा। रोहित शर्मा ने इसको लेकर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। हर व्यक्ति अलग होता है। रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि हाँ मैंने सुरेश के उस बयान के बारे में सुना था।

रोहित शर्मा ने फैन्स के सवालों का जवाब वीडियो पोस्ट करते हुए दिया। हर सवाल का जवाब अलग वीडियो से देते हुए रोहित शर्मा ने यह सवाल-जवाब का सिलसिला पूरा किया। ऐसा पहले शायद ही कभी हुआ होगा जब किसी क्रिकेटर ने इस तरह हर सवाल का जवाब अलग-अलग वीडियो बनाकर दिया हो।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में 3 अलग टीमों से फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने दिया एक गम्भीर जवाब

एक फैन ने रोहित शर्मा से पूछा कि आप करियर के अंत तक कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं। इस पर रोहित शर्मा ने जवाब दिया कि मैं भारत के रिकॉर्ड ध्यान में रखकर नहीं खेलता। मैं जीतने के लिए खेलता हूँ और चाहता हूँ कि भारत में वर्ल्ड कप आए। मैं टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूँ।

रोहित शर्मा से एक अन्य फैन ने सवाल किया कि युजवेंद्र चहल आपको दिन में कितनी बार फॉर करते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चहल मुझे घर पर फोन तो नहीं करता लेकिन टूर पर हम दोनों साथ में होते हैं। दोनों मिलकर मस्ती करते हैं और चहल मेरे साथ रहता है।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने इस टीम को चार बाद खिताबी जीत दिलाई है। मैदान पर कप्तानी के दौरान रोहित शर्मा को शांत स्वभाव के साथ देखा जा सकता है। उनके इस बर्ताव के कारण ही सुरेश रैना ने उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की थी। फैन्स के सवालों का जवाब देने का अलग तरीका रोहित शर्मा ने निकाला और हर बार वीडियो के साथ आकर ट्विटर पर अपनी बात रखी जो पहले किसी ने नहीं किया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma