रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Sri Lanka Asia Cup Cricket
रोहित शर्मा अभी तक काफी छक्के लगा चुके हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी ज्यादा मुश्किल है और उन्हें नहीं लगता है कि वो ऐसा कर पाएंगे।

रोहित शर्मा और क्रिस गेल के छक्कों के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मामले में क्रिस गेल आगे हैं। हालांकि रोहित शर्मा भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। क्रिस गेल ने भी 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 446 मैचों में 539 छक्के जड़ चुके हैं। गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को अब सिर्फ 15 छक्के ही चाहिए और आसानी से वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

क्रिस गेल के रिकॉर्ड को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा को लग सकता है कि वो इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। क्रिकेट जर्नलिस्ट विमल कुमार से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ये काफी बड़ा रिकॉर्ड होगा अगर ऐसा होता है। मैं ये सोच भी नहीं सकता हूं कि मैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं। ये काफी मजेदार है।

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दूसरी बार 10 सितंबर को होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। हालांकि इस मैच में बारिश के पूरे आसार हैं और इसी वजह से सिर्फ इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश की वजह से 10 सितंबर को मैच नहीं हो पाता है तो फिर 11 सितंबर को ये मुकाबला खेला जा सकेगा। कप्तान रोहित शर्मा से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment