भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले 10 साल से भारतीय टीम के आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केवल भारत ही ऐसी टीम नहीं है जिसने आईसीसी इवेंट्स में निरंतरता नहीं दिखाई है, बल्कि और भी कई टीमें रही हैं जो लगातार आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई हैं। रोहित शर्मा के मुताबिक केवल ऑस्ट्रेलिया ही काफी सफल रही है।
भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। इसी वजह से टीम के ऊपर लगातार सवाल उठते रहे हैं।
आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाने को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक वो इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हां ठीक है, हमने आईसीसी का टाइटल नहीं जीता है। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस बारे में काफी ज्यादा सोचे और अपने आपको मुश्किल में डाले। इंग्लैंड ने अब जीतना शुरु किया है। 2019 में उन्होंने कई सालों के बाद वर्ल्ड कप जीता था। ऐसा हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया ही केवल निरंतरता के साथ खेलती आई है। 2007 के बाद उन्होंने 2015 में वर्ल्ड कप जीता। इसके बाद उन्होंने दुबई में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता।
हर साल कोई ना कोई आईसीसी ट्रॉफी होती है। अगर आप नहीं जीतते हैं तो फिर उसे असफल साल माना जाता है। हालांकि लोग ये भूल जाते हैं कि पिछले 10 महीने में टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहा है। ये सही है कि इंडियन क्रिकेट टीम के तौर पर हमें मेजर ट्रॉफी जीतनी चाहिए। हम दुनिया की टॉप टीमों में से एक हैं। हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ये निश्चित तौर पर निराशाजनक रहा है।
Edited by सावन गुप्ता