भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा के मुताबिक बुमराह एक क्वालिटी बॉलर हैं और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है लेकिन पिछले 8 महीने से वो बाहर हैं और इसी वजह से अब टीम उनके बिना खेलने की आदी हो गई है।
दरअसल जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली। हाल ही में बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई है। अब इस सर्जरी की वजह से वो छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि बुमराह पूरे आईपीएल के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे और एशिया कप में भी उनका खेलना मुश्किल होगा।
टीम को बिना जसप्रीत बुमराह के खेलने की आदत हो गई है - रोहित शर्मा
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हारने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
जसप्रीत बुमराह आठ महीने से ज्यादा समय से भी टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से टीम अब उनके बिना खेलने की आदी हो गई है। हम सबको पता है कि बुमराह की भरपाई करना आसान नहीं है लेकिन अब वो हमारे लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए हमें इस बारे में ना सोचकर आगे बढ़ना होगा। बाकी खिलाड़ियों ने उनकी अनुपस्थिति में जिम्मेदारी उठाई है। सिराज, शमी, शार्दुल, उमरान और जयदेव उनादकट ने अच्छी गेंदबाजी की है। इन खिलाड़ियों के पास काफी पोटेंशियल है और इन्होंने हमारे लिए काम किया है। इसी वजह से हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।