भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज खिलाड़ियों के ब्रेक लेने के सवाल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं उनके लिए हर एक मैच में खेलना मुमकिन नहीं है। इसी वजह से उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ब्रेक देना जरूरी है।
दरअसल विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को नियमित तौर पर रेस्ट दिया जाता है। बुमराह काफी समय से चोटिल हैं और विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। रोहित शर्मा भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे और ना ही वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे। उन्हें अंगूठे में चोट भी लग गई थी। इससे पहले भी भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी लगातार ब्रेक लेते रहे हैं।
कुछ खिलाड़ियों का हर एक फॉर्मेट में खेलना संभव नहीं है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के मुताबिक खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें रेस्ट देना जरूरी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मेरे हिसाब ये पहले ही क्लियर कर दिया गया था कि ये साल वनडे वर्ल्ड कप का है और इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों का हर एक फॉर्मेट में खेलना संभव नहीं है। अगर आप शेड्यूल को देखें तो बैक टू बैक मैच हो रहे थे और इसी वजह से हमने कुछ खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने का फैसला किया ताकि उन्हें पर्याप्त ब्रेक मिल सके। मैं निश्चित रूप से उसी कैटेगरी में आता हूं।
वहीं रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी उनका टी20 से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। रोहित के मुताबिक वो देखेंगे कि आईपीएल के बाद क्या होता है।