हम एक या दो दिन में...वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर दी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि जितनी बेहतर तैयारी हो सके उतनी बेहतर की जाए। हालांकि वर्ल्ड कप जैसा बड़ा इवेंट आप एक या दो दिन में नहीं जीत पाएंगे। इसके लिए आपको पूरे महीने अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।

भारतीय टीम को इस बार अपने घर में वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा और ऐसे में टीम के पास 2011 का इतिहास दोहराने का अच्छा मौका है। हालांकि इस वक्त टीम इंडिया कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है और टीम की तैयारी उतनी अच्छी नहीं लग रही है। कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं और जो प्लेयर खेल रहे हैं वो फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में टीम के सामने कई सारी समस्याएं हैं जिन्हें जल्द से जल्द दूर करना होगा।

वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरे एक-डेढ़ महीने अच्छा खेलना होगा - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा से जब वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। कप्तान ने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,

मैं 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा था। मुझे वर्ल्ड कप में खेलकर काफी अच्छा लगा। हम सेमीफाइनल तक गए और अपनी तरफ से फाइनल में जाने और वहां पर अच्छा खेलने की पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से हम फाइनल में नहीं जा सके। हालांकि इस बार हम अपने घर में वापस आ गए हैं, तो उम्मीद है कि हम चीजों को बेहतर कर सकते हैं। हालांकि अभी भी काफी लंबा सफर तय करना है और आपको पता है कि सिर्फ एक या दो दिन में आप वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते हैं। इसके लिए आपको पूरे एक-डेढ़ महीने अच्छा खेलना होगा और निरंतरता दिखानी होगी। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हमारी तैयारी वर्ल्ड कप के लिए बेहतर हो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now