भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खिलाड़ियों के वर्कलोड की जिम्मेदारी अब आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऊपर सौंप दी है। उन्होंने कहा है कि अब आईपीएल का आगाज हो रहा है और ऐसे में फ्रेंचाइजी के ऊपर ये डिपेंड करता है कि वो खिलाड़ियों को किस तरह से मैनेज करते हैं।
दरअसल भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोट की समस्या से परेशान रहे हैं। जसप्रीत बुमराह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं और अभी काफी समय तक वो वापसी नहीं कर पाएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर भी अब बैक इंजरी की वजह से लगभग पांच महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इससे पहले रविंद्र जडेजा काफी समय तक बाहर रहे थे। वहीं हार्दिक पांड्या भी काफी समय तक गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और फिर बाहर हो गए थे।
वहीं रोहित शर्मा से जब खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऊपर पूरी जिम्मेदारी है कि वो खिलाड़ियों को किस तरह से फिट और मैनेज रखते हैं।
आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऊपर अब खिलाड़ियों को मैनेज करने की जिम्मेदारी है - रोहित शर्मा
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कहा "अब सबकुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऊपर डिपेंड करता है। अब उनके मालिक वही हैं। हमने टीमों को कुछ संकेत दे दिए हैं लेकिन आखिर में सबकुछ फ्रेंचाइजी के ऊपर डिपेंड करता है। इससे भी ज्यादा जरूरी खिलाड़ियों के ऊपर डिपेंड करता है। सब लोग समझदार हैं और उन्हें अपनी बॉडी का खुद ख्याल रखना होगा।'
आपको बता दें कि इंजरी की वजह से ही जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। वहीं कई विदेशी प्लेयर भी हैं जो चोट के कारण आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय टीम को लगातार मुकाबले खेलने होते हैं और इसी वजह से खिलाड़ियों के ऊपर काफी वर्कलोड आ जाता है और इंजरी की समस्या बढ़ जाती है।