भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रोहित शर्मा के मुताबिक जब पहली बार उनका सामना सचिन तेंदुलकर से हुआ था तब वो काफी नर्वस थे। रोहित शर्मा के मुताबिक वो सचिन तेंदुलकर को प्रभावित करना चाहते थे।
दरअसल साल 2004/05 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था। तब सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का दौरा किया था और रोहित शर्मा यहीं पर अपनी ट्रेनिंग किया करते थे। रोहित शर्मा के मुताबिक उस दिन सचिन तेंदुलकर ने उन्हें थोड़ी देर बल्लेबाजी करते हुए देखा था और इसी वजह से वो काफी नर्वस हो गए थे।
मैं सचिन तेंदुलकर को इंप्रेस करना चाहता था - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के साथ पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा "सचिन तेंदुलकर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया आए हुए थे और हमारे नेट्स के पीछे खड़े होकर मुझे ट्रेनिंग करते हुए देख रहे थे। मैं ये बताना चाहता हूं कि उस वक्त मैं काफी नर्वस था। स्वभाविक रूप से ये होना ही था। हम उनको प्रभावित करना चाहते थे। हम चाहते थे कि उनकी नजरों में बेहतर प्लेयर के तौर पर अपने आपको साबित करें। इसके बाद साल 2006 में हमने साथ में रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था। इस फाइनल मैच को मुंबई ने जीता था और मैंने उस दौरान सचिन पाजी से काफी कुछ सीखा था।"
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट डेब्यू तब किया था जब वो सचिन तेंदुलकर की आखिरी सीरीज थी। रोहित शर्मा के मुताबिक उस वक्त टीम काफी इमोशनल थी और बेस्ट तरीके से सचिन पाजी को विदाई देना चाहती थी। उन्होंने कहा वानखेड़े में उनके आखिरी टेस्ट मैच में मैंने शतक लगाया और इसके बाद काफी खुश था। पाजी ने भी 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।