मैंने फैसला किया था कि मैं 2011 का वर्ल्ड कप नहीं देखुंगा...रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final
India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2011 को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्होंने फैसला किया था कि वो वर्ल्ड कप के मुकाबलों को नहीं देखेंगे क्योंकि उनका भारतीय टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ था। रोहित शर्मा के मुताबिक इसके बावजूद उन्होंने हर एक मैच को देखा क्योंकि टीम इंडिया काफी ज्यादा अच्छा खेल रही थी।

रोहित शर्मा का सेलेक्शन 2011 के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ था। टीम इंडिया ने उस वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। उस टीम में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी थे। टीम इंडिया उसके बाद से अभी तक कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और वो अब अपनी कप्तानी में टाइटल जीतना चाहेंगे।

भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से मैं निराश था - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के मुताबिक वो टीम में नहीं चुने से निराश थे और इसलिए मैच देखने का फैसला नहीं किया था। उन्होंने बताया,

2011 का वर्ल्ड कप हमारे लिए काफी यादगार था। मुझे याद है मैं अपने घर पर बैठकर हर एक मैच और हर एक बॉल को देख रहा था। मेरे अंदर दो तरह के इमोशंस थे। पहली बात तो ये कि टीम में मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ था और उसी वजह से मैं थोड़ा निराश था। मैंने फैसला किया कि मैं वर्ल्ड कप के मैच देखने नहीं जाउंगा लेकिन दूसरी चीज ये है कि मुझे याद है कि टीम इंडिया काफी ज्यादा अच्छा खेल रही थी। क्वार्टरफाइनल के बाद से टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। हमारा क्वार्टरफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ था। मैं जानता हूं कि उस वक्त प्लेयर्स के ऊपर कितना दबाव रहा होगा। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वो जबरदस्त सेमीफाइनल मुकाबला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now