टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज आज से हो रहा है और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस मेगा टूर्नामेंट के आगाज से पहले सभी टीमों के कप्तान साथ आए और तस्वीर भी खिंचवाई। वहीं सभी कप्तानों ने मीडिया से भी बातचीत की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी पत्रकारों से बातचीत की और इस दौरान 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप को याद किया। रोहित शर्मा ने कहा कि 2007 के बाद से अभी तक काफी कुछ बदल गया है।
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हुए मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एशिया कप में भी मुकाबला हुआ था। वहां एक-एक मैच में दोनों ही टीमों ने जीत हासिल की थी। टीम इंडिया काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी और वहां पर वो वॉर्म-अप मैचों के जरिए तैयारी कर रहे हैं।
गेम अब काफी बदल गया है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टूर्नामेंट के आगाज से पहले मीडिया के सामने आए और इस दौरान 2007 के टी20 वर्ल्ड कप को याद किया जब भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। उन्होंने कहा,
जब वर्ल्ड कप के लिए मेरा चयन हुआ था तो मुझसे कोई उम्मीद ही नहीं थी। ये मेरा पहला ही वर्ल्ड कप था और इसी वजह से मैं टूर्नामेंट को इंज्वॉय करना चाहता था। मुझे नहीं पता था कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना क्या होता है और जब तक हम वर्ल्ड कप जीत नहीं गए हमें पता ही नहीं था कि ये कितना बड़ा टूर्नामेंट है। हालांकि तबसे लेकर अभी तक गेम काफी आगे बढ़ गया है। जिस तरह की क्रिकेट 2007 में खेली जाती थी अब वो काफी अलग हो गई है। उस समय 140 या 150 का स्कोर भी काफी चुनौतीपूर्ण होता था लेकिन अब तो टीमें 14 या 15 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाने की कोशिश करती हैं।