मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल का खिताब दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की लोकप्रियता में और अधिक वृद्धि हुई है। निरंतरता से चलते रहने और हार नहीं मानने के व्यवहार से आगे बढ़ने वाली टीम को 30 वर्षीय रोहित शर्मा ने इस शानदार जीत का पूरा श्रेय दिया है। इंडियंस ने शुरुआत में तैयारियों के समय से ही कड़ी मेहनत की थी। आईपीएल के रोमांचक फाइनल की समाप्ति के बाद रोहित ने कहा "तीनों खिताब विशेष हैं। तीनों मतलब 2013, 2015 और 2017 से है। मुझे लगता है कि यह आपकी तैयारी को दर्शाता है, आपको उचित टीम सामंजस्य बैठाकर मैदान पर उतरना होता है। टूर्नामेंट जीतने में यह सबसे मुश्किल हिस्सा होता है। व्यक्तिगत प्रदर्शन से आप कुछ मैच जीत सकते हैं लेकिन चैंपियनशिप जीतने के लिए संगठित टीम की जरूरत होती है।" जब रोहित शर्मा से यह पूछा गया कि उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का टी20 टीम का कप्तान बनाये जाने सम्बंधित सवाल किया गया तब उन्होंने कहा "यह बहुत आगे का सोचना है। मैं आगे के बारे में नहीं सोचता। अवसर जब आना होता है, तब आता है। मैं इसे दोनों हाथों से भुनाऊंगा।" टी20 क्रिकेट के शुरूआती दिनों से लेकर पिछले वर्ष तक भारत की टी20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई में आईपीएल के दसवें संस्करण के फाइनल में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी कर राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 130 रनों का लक्ष्य दिया। दिल की धड़कनें बढ़ाने वाले इस मुकाबले को मुंबई ने अंतिम गेंद पर महज एक रन से अपने नाम करते हुए तीसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। रोहित शर्मा की नजरें अब जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी पर है। भारतीय टीम एजेबेस्टन में 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपना अभियान शुरू करेगी।