दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने रोहित शर्मा की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी से की थी। सुरेश रैना ने कहा था कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के अगले एम एस धोनी हैं। अब रोहित शर्मा ने रैना के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
हालांकि रोहित शर्मा ने खुद की तुलना एम एस धोनी से किए जाने पर कहा कि वो ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी जैसा कोई नहीं बन सकता है।
ये भी पढ़ें: एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 कप्तान
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने सुरेश रैना के उस बयान के बारे में सुना है। एम एस धोनी एक ही हैं और उनके जैसा कोई नहीं हो सकता है। मेरे हिसाब से किसी के बीच कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। हर खिलाड़ी अलग होता है और उसकी ताकत और कमजोरी भी अलग-अलग होती हैं।
सुरेश रैना ने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की थी
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने कहा था कि रोहित शर्मा के अंदर कप्तानी के जबरदस्त गुण हैं और वो भारतीय टीम के अगले एम एस धोनी हैं। सुरेश रैना ने द् सुपर ओवर पोडकास्ट में कहा,
मैं यही कहुंगा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के अगले एम एस धोनी हैं। मैंने उनको देखा है, वो बहुत शांत हैं और सभी खिलाड़ियों को सुनना पसंद करते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को काफी कॉन्फिडेंस भी देते हैं और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं। जब एक कप्तान आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है और वो ड्रेसिंग रूम को भी उतना ही महत्व देता है तो वो एक सफल कप्तान है।
रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को कप्तान मानते हैं। मैंने उनको देखा है और उनके अंडर खेला भी है, जब हमने बांग्लादेश में एशिया कप का खिताब जीता था। मैंने देखा है कि किस तरह वो शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते हैं। रोहित शर्मा के इर्द-गिर्द खिलाड़ी काफी इंज्वॉय करते हैं, उन्हें उनका औरा काफी पसंद है। मेरे हिसाब से जब किसी खिलाड़ी का औरा आपको पसंद होता है तो फिर आप पॉजिटिव रहते हैं और उसका असर साफ दिखता है।
ये भी पढ़ें: अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से आयरलैंड के गेंदबाज के खिलाफ हुई कार्रवाई