रोहित शर्मा ने गेंदबाजी ना करने की असली वजह का किया खुलासा, सामने आया वीडियो 

Neeraj
रोहित शर्मा के पास गेंदबाजी करने अनुभव है
रोहित शर्मा शुरुआत में काफी गेंदबाजी करते थे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत ने अपना पिछला वर्ल्ड कप एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में साल 2011 में जीता था। अब एक बार फिर यह टूर्नामेंट भारत की सरजमीं पर खेला जायेगा, ऐसे में फैंस की उम्मीदें टीम से और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

हिटमैन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में वे गेंदबाजी भी किया करते थे। पिछले लम्बे वक्त से फैंस ने उन्हें किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजी करते नहीं देखा है। भारतीय कप्तान ने अब इसकी असली वजह का खुलासा किया है।

दरअसल, दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने पिछले दिनों स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें फैंस को उनसे जुड़े कई तथ्यों के बारे में जानने को मिला इसी दौरान उन्होंने मौजूदा समय में गेंदबाजी ना करने की वजह का जिक्र किया।

रोहित से पूछा गया कि आपने गेंदबाजी करना क्यों छोड़ दिया, जबकि आपने हैट्रिक भी ली हुई है? इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने बताया,

नहीं यार, मेरी उंगली में दिक्कत होती है गेंद डालते समय और मैं नहीं चाहता कि वो परेशानी मेरी बल्लेबाजी में आ जाये। मैं नेट्स में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर रहा हूँ देखिये आगे क्या होता है।

बता दें कि 36 वर्षीय खिलाड़ी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। रोहित ने अपने आईपीएल करियर में एक हैट्रिक ली हुई है, जो कि 2009 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ली थी। आईपीएल में रोहित ने 15 विकेट झटके हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के बात करें तो इसमें हिटमैन ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 11 विकेट हासिल किये हैं।

वहीं पिछले महीने संपन्न हुए एशिया कप में भारतीय स्क्वाड की घोषणा के समय रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया था कि जरूरत पड़ने पर वो और विराट कोहली गेंदबाजी कर सकते हैं। हर मुकाबले में पार्ट टाइम गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहती है। मौजूदा समय में टीम रोहित और विराट ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले गेंदबाजी की हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या टूर्नामेंट में रोहित बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी से भी जलवा बिखरेंगे या नहीं।

Quick Links