Rohit Sharma on Bond With Rahul Dravid : आईपीएल 2025 के बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। वहीं इस दौरान रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड़ और वो एक दूसरे के ऊपर कितना भरोसा करते थे।
दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था और राहुल द्रविड़ उस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच थे। इन दोनों की जुगलबंदी ने भारत को ऐतिहासिक सफलता दिलाई थी। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी का कार्यकाल काफी शानदार रहा था।
राहुल भाई मुझे काफी अच्छी तरह समझते थे - रोहित शर्मा
अब रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका बॉन्ड राहुल द्रविड़ के साथ कितना बढ़िया था। उन्होंने कहा,
राहुल भाई और मेरा इतना तालमेल अच्छा हो गया था कि एक टाइम के बाद उन्हें इतना पता होता था कि मैं यह क्यों कर रहा हूं। मुझे भी यह पता चल गया था कि राहुल भाई अगर मुझको पूछेंगे भी तो मुझे पता है कि क्यों पूछ रहे हैं जो कि सही चीज है। उन्हें पूछना भी चाहिए। मुझे यह नहीं करना था कि यह मेरी टीम है जो करुंगा मैं ही करुंगा। ऐसा काम मैंने कभी किया भी नहीं है। जो 20 ओवर हो रहे हैं वो मुझे 20 ओवर चलाने हैं। क्या मैं इसको अभी यूज कर सकता हूंया नहीं, कौन से फेज में यह गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली होगा। कौन-कौन से लड़के कौन सा रोल निभा सकते हैं मेरे लिए। तो यह सब चीजें मुझे करना है अंदर। राहुल भाई को यह सब समझ थी। इसलिए मुझे उनको समझाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। यह एक सही तरीका है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है लेकिन उससे पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया।