भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो कब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हैं। रोहित शर्मा ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि वो सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो इसमें भी खेलना चाहते हैं।
रोहित शर्मा पिछले कई साल से भारत के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया है। वो तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान भी बने और बेहतरीन तरीके से टीम को लीड किया। हालांकि अभी तक वो कप्तान के तौर पर आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। अब उनके सामने टी20 वर्ल्ड कप की बड़ी चुनौती है।
रोहित शर्मा ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया
रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया है। उन्होंने कहा,
मैंने अभी तक रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है लेकिन मुझे नहीं पता कि जिंदगी आपको कहां तक लेकर जाती है। मैं अभी भी इस समय काफी अच्छा खेल रहा हूं। इसलिए मैं कुछ साल और खेलने के बारे में सोच रहा हूं। मैं टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं और उसके बाद 2025 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी है। उम्मीद है कि भारतीय टीम फाइनल तक उसमें पहुंचेगी।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 से पहले भी अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था,
अगर एक दिन मैं सोकर उठा और मुझे लगा कि मेरे अंदर अब वो बात नहीं रह गई है। तब मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। मुझे लगता है कि पिछले 2-3 साल से मैंने अपने गेम को और भी बेहतर किया है।