भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया। इसके साथ ही वो कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। हालांकि रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि उन्हें अपने इस रिकॉर्ड के बारे में पता ही नहीं था कि उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त शतक लगाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए लेकिन रोहित ने एक छोर थामे रखा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 212 गेंदों का सामना किया और 120 रन बनाये। उनकी पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रोहित शर्मा के अब कप्तान के तौर पर तीनों ही फॉर्मेट में शतक हो गए हैं।
मुझे अपने इस रिकॉर्ड के बारे में पता ही नहीं था - रोहित शर्मा
हालांकि मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन से बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपने इस रिकॉर्ड के बारे में पता ही नहीं था। उन्होंने कहा 'मुझे अभी पता चला कि ये उपलब्धि मैंने हासिल कर ली है। जब आप इस तरह के रिकॉर्ड अपने करियर में बनाते हैं तो फिर काफी अच्छा लगता है। हालांकि ईमानदारी से कहूं तो मेरा दिमाग इस चीज पर नहीं था।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रनों का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 91 रन बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।