वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले वनडे को 5 विकेट से जीतकर भारत 1-0 की बढ़त भी हासिल कर चुका है। सीरीज के पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और ये सभी आखिरी मैच में वापसी करेंगे। रोहित इस दौरान अपने छोटे से ब्रेक को एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच उनका एक इंटरव्यू चर्चा में है जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा खाने के बारे में खुलासा किया।
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उन्हें खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है। रिपोर्टर ने कहा कि फैंस को लगता है कि क्रिकेटर लोगों को तो फाइव स्टार होटलों में बढ़िया खाना मिलता होगा तो आप बताएं कि आप लोग क्या खाते हो?
इसके जवाब में रोहित ने बताया कि दाल चावल ही खाते हैं हम लोग। मेरा सबसे पसंदीदा दाल चावल है, बचपन से हम सब यही खाकर बड़े हुए हैं। इसके साथ ही रोहित ने बताया कि उन्हें साउथ इंडियन खाना भी पसंद है। भारतीय कप्तान ने उन फैंस का भी आभार जताया जो अलग-अलग देशों के दौरों पर टीम के लिए भारतीय खाना भेजते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
मैं शांत रहने के लिए किसी तरह की प्रैक्टिस नहीं करता - रोहित शर्मा
इंटरव्यू में हिटमैन से उनके हमेशा अच्छे मूड में रहने के पीछे की वजह के बारे में जानने के लिए सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि बचपन से ही मेरा ऐसे ही स्वभाव रहा है, इसके लिए मैं कोई प्रैक्टिस नहीं करता। मुझे शांत रहना पसंद है। जिंदगी में मेरी एक ही फिलोसॉफी- शांति से खेलो, शांति से जियो और शांति से दूसरों को जीने दो। इस चीज पर मैं भरोसा करता हूँ।