'रिजल्ट कुछ दूसरा भी हो सकता था...',रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट मैच को लेकर किया बड़ा खुलासा

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट को लेकर दी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma Reveals His Planning For Kanpur Test : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने बताया कि मैच का दो दिन बारिश की वजह से धुल जाने के बाद उनकी क्या प्लानिंग थी। कप्तान ने कहा कि वो चाहते थे कि इस मैच का रिजल्ट निकले और इस चक्कर में वो हार भी सकते थे लेकिन उन्हें इसकी चिंता नहीं थी।

दरअसल कानपुर टेस्ट मैच में करीब ढाई दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था। पहले दिन 35 ओवर डाले गए थे और इसके बाद सीधा जाकर चौथे दिन ही खेल हो पाया। इस दौरान टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 285/9 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर ही समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 95 रनों का टार्गेट मिला जिसे टीम ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा के अटैकिंग एप्रोच की वजह से भारत को शानदार जीत मिली।

मैच के रिजल्ट के लिए हमें रिस्क लेना था - रोहित शर्मा

अब कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि दो दिन बारिश की वजह से धुलने के बाद उनके दिमाग में क्या चल रहा था। कप्तान रोहित ने कहा,

जब हम चौथे दिन गेंदबाजी के लिए आए तो हमें जल्दी-जल्दी 7 विकेट चटकाने थे। मैंने सोचा कि शुरूआत यहीं से होती है। गेंदबाजों ने काफी तेजी से हमारे लिए बेहतरीन काम किया। जब हम ड्रेसिंग रूम में गए तो रिजल्ट निकालने के लिए हमें थोड़ा रिस्क लेना था। रिजल्ट दूसरी तरफ भी जा सकता था लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी। कोच और खिलाड़ियों को भी कोई प्रॉब्लम नहीं थी। आपको इस तरह के फैसले लेने के लिए बहादुरी दिखानी पड़ती है। हम लोगों का स्पष्ट प्लान था कि इस मैच में रिजल्ट लाना है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में काफी धुआंधार बैटिंग की थी। भारत ने 3 ओवर में 50 और 11वें ओवर में ही 100 रन बना दिए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now