भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि बतौर कप्तान उनका काम बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाना है न कि केवल मैच जीतना। उन्होंने कहा कि अगर मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने में वह सफल रहते हैं तो भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में होगा। रोहित ने कहा कि वह उन खिलाड़ियों से सम्पर्क करना चाहते हैं जो शुरुआती एकादश में नहीं हैं और उनको अच्छी मानसिकता में लाया जा सके।
पहले टेस्ट के बाद हुई प्रेस वार्ता में रोहित शर्मा ने कहा कि अगर आप वह बेंच स्ट्रेंथ बनाते हैं और अभी से सोचना शुरू करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में होगा। यह मेरी चुनौतियों में से एक है और मेरी जिम्मेदारियों में से एक है। मुझे बहुत सी बातों को ध्यान में रखते हुए, उस बेंच स्ट्रेंथ को बनाने के लिए जिम्मा अपने ऊपर लेना होगा। यह गेम जीतने से ज्यादा मेरी सबसे बड़ी चुनौती होगी। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं उन लोगों से कैसे संपर्क करूं जो बाहर बैठे हैं और मैं उन्हें अच्छी मानसिकता में कैसे ला सकता हूं।
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। भारतीय टीम के कप्तान के रूप में पहली बार टेस्ट में उतरे रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला अहम और ऐतिहासिक था।
भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में रविन्द्र जडेजा ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई की और नाबाद 175 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट अपने नाम किये। अश्विन ने भी इस मुकाबले में कुल 6 विकेट अपने नाम किये। इस तरह से भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।