भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने निकनेम 'हिटमैन' का खुलासा किया कि उन्हें यह नाम कब, कहाँ और किसके द्वारा मिला है। रोहित शर्मा को उनके जोर से शॉट मारने की वजह से उन्हें दर्शकों के बीच 'हिटमैन' के नाम से बुलाया जाने लगा है। रोहित शर्मा जब अपनी लय में होते हैं, तो वह गेंद को कला और जोर से हिट करने के तरीके से मैदान के बाहर पहुंचा देते हैं। उनकी इसी काबिलियत पर उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ दिए हैं और ऐसा करने वाले वह विश्व में एकलौते बल्लेबाज भी बने। रोहित शर्मा ने एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अपने निकनेम 'हिटमैन' का खुलासा करते हुए कहा कि मेरा यह नाम साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर वनडे के दौरान पड़ा था। जब मैं बल्लेबाजी के दौरान बेहतरीन शॉट खेल रहा था, तो मैदान पर एक क्रू मेंबर ने कहा था कि यह 'हिटमैन' की तरह प्रहार कर रहा है। क्योंकि मेरे नाम में Ro-‘hit’ आता है, तो रवि भाई (शास्त्री) ने यह सुन लिया और कमेन्ट्री के दौरान उन्होंने हिटमैन बुलाना शुरू कर दिया और मुझे लगता है कि यह नाम वहीँ से आया है। रोहित शर्मा ने बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस पारी के दौरान 209 रन बनाये थे। इसके साथ ही रोहित ने यह कारनामा वनडे क्रिकेट में तीन बार किया है। साल 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली, तो हाल ही में संपन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर से उन्होंने 208 रनों की नाबाद पारी खेल यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ने के बाद टी20 सीरीज में भी उन्होंने 118 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने यह शतक मात्र 35 गेंदों पर लगाया और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।