भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि वो नहीं चाहते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव पूरी तरह से एक्सपोज हो जाएं और इसी वजह से उनको पहले दो मैचों से ब्रेक दिया गया है।
कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई थी और श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी 4 विकेट चटकाए थे। दो मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटका दिए थे और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
कुलदीप यादव को हम एक्सपोज नहीं करना चाहते थे - रोहित शर्मा
हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए कुलदीप यादव को रेस्ट दे दिया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
कुलदीप यादव एक ऐसे बॉलर हैं जिन्हें लय में होना पसंद है। हम सब ये जानते हैं लेकिन हमने कई सारी चीजों के बारे में सोचा और फिर उन्हें ब्रेक देने का फैसला किया। जैसा अजित अगरकर ने कहा कि वो काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन हमें और भी प्लेयर्स को चांस देना था, जिन्होंने एशिया कप में केवल एक ही मैच खेला था और वर्ल्ड कप टीम में थे। हम पिछले एक-डेढ़ साल से कुलदीप यादव को देख रहे हैं। इसी वजह से हम उन्हें ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहते हैं। वो आखिरी मैच के लिए टीम में आ रहे हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच भी हैं तो फिर वो दोबारा अपने लय में आ जाएंगे।