भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक है। इनमें से एक दोहरा शतक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में लगाया था। उनके इस शतक के दौरान उनकी पत्नी रितिका भी स्टैंड में मौजूद थी और जैसे ही रोहित ने अपना दोहरा शतक पूरा किया था, उनकी पत्नी के आंख से आंसू निकलने थे। सबको लगा था कि रोहित शर्मा के दोहरे शतक की खुशी में रितिका इमोशनल हो गई थीं लेकिन अब रोहित ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी क्यों उस दौरान रोने लगी थीं।
रोहित शर्मा ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' शो में बताया कि मैंने इस बारे में रितिका से पूछा था कि वो इमोशनल क्यों हो गई थीं। तब उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि रन लेते वक्त मेरा हाथ मुड़ गया था और इसीलिए वो रोने लगी थीं।
रोहित शर्मा ने कहा ' मैंने रितिका से पूछा कि वो क्यों रोने लगी थीं। तब उसने मुझे बताया कि शायद जब मैं 196वां रन ले रहा था, तब मुझे डाइव मारनी पड़ी थी, जब मैंने डाइव मारी तो उसे लगा कि मेरा हाथ मुड़ गया है। इसकी वजह से वो काफी ज्यादा चिंतित हो गई थी और इमोशनल हो गई थी।
रोहित ने आगे बताया कि वो पारी उनके लिए काफी यादगार थी, क्योंकि वो उनके शादी की सालगिरह के मौके पर आई थी।
ये भी पढ़ें: वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की 6 सबसे जबरदस्त जीत
रोहित शर्मा ने शिखर धवन के बारे में भी किया मजेदार खुलासा
वहीं रोहित शर्मा ने इसी शो के दौरान अपने साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में भी एक अहम खुलासा किया। रोहित ने बताया कि कैसे एक मैच के दौरान धवन अचानक से मैदान में गाना गाने लगे थे और ये देखकर सबकी हंसी छूट गई थी।
रोहित ने कहा कि 2015 में हम बांग्लादेश में खेल रहे थे, मैं पहली स्लिप और धवन तीसरी स्लिप में खड़े थे। अचानक से धवन काफी तेज आवाज में गाना गाने लगा। गेंदबाज अपना रन-अप ले चुका था और उस वक्त तमीम इकबाल बल्लेबाजी कर रहे थे जो आवाज को सुनकर हैरान रह गए। तमीम इकबाल को पता ही नहीं चला कि आवाज कहां से आ रही है। ये अभी सुनने में भले ही उतना मजाकिया ना लग रहा हो लेकिन जब मैदान में ये घटना हुई थी तब हम खूब हंसे थे। वो वाकई में बेहद ही मजेदार था।'