Ranji Trophy Players Salary Details: रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैचों में टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है। इसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने से इन खिलाड़ियों को कई तरह का फायदा मिलेगा। इससे इन प्लेयर्स को अपनी लय हासिल करने में मदद मिलेगी। वहीं, वित्तीय तौर पर भी इनकी अच्छी कमाई हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कितनी सैलरी मिलेगी।
रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और शुभमन गिल पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। जड्डू अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं। बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को 3 स्लैब में सैलरी दी जाती है, जो कि मैच खेलने पर निर्धारित है।
रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर BCCI के नियम
बीसीसआई के नियम के मुताबिक, जिन खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 41 से 60 मुकाबले खेले हैं, उन्हें एक दिन के लिए 60 हजार रूपये मिलेंगे। इस तरह रणजी में 4 दिवसीय मैच खेलने पर रोहित शर्मा को 2 लाख 40 हजार रूपये मिलेंगे। रिजर्व खिलाड़ियों को प्रतिदिन 30 हजार रूपये दिए जाएंगे।
वहीं, जिन खिलाड़ियों ने 21 से 40 मुकाबले खेले हैं, उन्हें 50 हजार रूपये हर दिन मिलते हैं। यानी चार दिवसीय मैच खेलने के बाद खिलाड़ी 2 लाख की कमाई करता है। रिजर्व प्लेयर को हर दिन 25 हजार रूपये मिलते हैं। इसके अलावा जो प्लेयर्स 0 से 20 फर्स्ट क्लास मैचों में खेल चुके हैं, उन्हें 4 दिवसीय मैच खेलने के बाद 1 लाख 60 हजार रूपये मिलते हैं। इस कैटेगरी में शामिल रिजर्व प्लेयर्स को हर दिन 20 हजार की राशि मिलती है।
गिल, रोहित, पंत और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को इस हिसाब से रणजी ट्रॉफी में 4 दिवसीय मैच खेलने के बाद 2.40 रूपये मिलेंगे, क्योंकि इन सभी ने 60 या उससे अधिक फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं।
रोहित शर्मा और जायसवाल को मिल सकते हैं ज्यादा पैसे
रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में खेलने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ज्यादा पैसे मिल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई क्रिकेट संघ ने घोषणा की थी कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी दोगुनी हो जाएगी। इस तरह रोहित को 4.80 लाख रूपये मिल सकते हैं। वहीं, जायसवाल को 4 लाख रूपये मिलेंगे।