Rohit Sharma went to vacation after T20 World Cup Win: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने 17 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा किया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 11 साल बाद टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म किया। सालों बाद मिली इस जीत का हर किसी को इंतजार था। इसके बाद चारों तरफ जश्न का माहौल है। वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम 4 जुलाई को बारबाडोस से वापस भारत लौटी। भारत आने के बाद टीम इंडिया का स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। मुंबईवासियों ने टीम इंडिया का खुले दिल से स्वागत किया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी भारतीय खिलाड़ियों का भव्य तरीके से सम्मान किया।
अब सारे फंक्शन खत्म करने के बाद रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने निकला गए हैं। रोहित को अपनी पत्नी और बेटी संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं एयरपोर्ट पर हिटमैन ने कुछ ऐसा भी किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इसका वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
परिवार संग ब्रेक पर गए रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है। रोहित टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद छुट्टियों पर जा रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित एयरपोर्ट पर अपनी बेटी और पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है वो अपनी छुट्टियां बिताने कहां जा रहे हैं।
एयरपोर्ट पर किया दिल जीतने वाला काम
वहीं, जब रोहित शर्मा एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां मौजूद सभी ने उनको जीत की बधाई दी। और उनके साथ तस्वीर लेने की होड़ लग गई। उस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने रोहित को जीत की बधाई दी और उनके साथ एक तस्वीर का भी आग्रह किया। इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने रुककर सिक्योरिटी पर्सन के साथ फोटो ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रोहित की इस दरियादिली की हर कोई तारीफ कर रहा है।
आपको बता दें कि सीनियर खिलाड़ियों को अगर 27 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज में नहीं चुना जाता है तो उन्हें लम्बा ब्रेक मिलेगा, क्योंकि टीम को अगली बड़ी सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सितम्बर में खेलनी है।