भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी दिग्गज खिलाड़ी बाहर

रोहित शर्मा अभी तक अपनी चोट से उबरे नहीं हैं
रोहित शर्मा अभी तक अपनी चोट से उबरे नहीं हैं

22 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (BAN vs IND) के दूसरे मैच से भी भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। इससे पहले चटगांव टेस्ट में भी रोहित नहीं खेल पाए थे और अब वह मीरपुर में भी नजर नहीं आएंगे। नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली थी और अब दूसरे टेस्ट में वह टीम की कमान संभालेंगे। उनकी अगुवाई में टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में सेकंड स्लिप में फील्डिंग करते हुए अंगूठे में चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद रोहित तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे लेकिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान मैदान में आकर नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हुए थे। इसके बाद उनके सीरीज के तीसरे वनडे से बाहर होने की खबर हेड राहुल द्रविड़ ने दी थी। वहीं बाद में, पहले टेस्ट से भी रोहित बाहर हो गए थे और उम्मीद थी कि वह दूसरे टेस्ट तक फिट हो जायेंगे लेकिन अब उनके बाहर होने की खबर आ रही है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा मुंबई में हैं और उन्हें बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं है लेकिन मुख्य चिंता फील्डिंग को लेकर है। मेडिकल टीम और टीम प्रबंधन को लगता है कि अगर उनके अंगूठे पर फिर से चोट लगती है, तो यह काफी गंभीर हो सकती है।

रोहित शर्मा के बाहर होने से भारतीय टीम की माथापच्ची हुई दूर

रोहित शर्मा के बाहर होने से भारतीय टीम मैनेजमेंट को मीरपुर में होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग XI को लेकर माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। इससे पहले रोहित की वापसी की खबरें थी और तब कई दिग्गजों ने कहा था कि चटगांव में दूसरी पारी में शतक लगाने वाले शुभमन गिल को शायद बाहर बैठना पड़े। हालाँकि, अब ऐसा नहीं होगा और गिल के पास खुद की अच्छी फॉर्म को बरकरार रखने के लिए एक और टेस्ट मुकाबला होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now