भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से हुआ है। टीम इंडिया ने पकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में हराया। इस मैच के बाद ना केवल फैंस बल्कि पूरी भारतीय टीम भी खुशी से झूम उठी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी काफी अच्छे मूड में नजर आए और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक पत्रकार की मिमिक्री भी की।
भारतीय टीम की जबरदस्त जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आए। इस दौरान वो काफी मजाकिया अंदाज में दिखे। एक पत्रकार ने इस दौरान उनसे सवाल किया 'क्रिकेट के मैदान में खेलना और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने की चुनौती होती है। क्या आप गेंदबाजी यूनिट के बारे में बता सकते हैं कि उन्होंने अपने प्लान को किस तरह से लागू किया ?'
रोहित शर्मा ने बेहतरीन तरीके से की मिमिक्री
इसके बाद रोहित शर्मा ने उस पत्रकार की मिमिक्री की और कहा 'मुझे काफी अच्छा लगा, मुझे काफी अच्छा लगा।' रोहित शर्मा की इस मिमिक्री के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे।'
मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने चार विकेटों से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद (51) और शान मसूद (52*) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की अहम पारी खेली। अब भारतीय टीम 27 अक्टूबर को अपने अगले मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगी। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत मिली है और इसी वजह से अब उनका कॉन्फिडेंस आने वाले मुकाबलों के लिए काफी बढ़ गया होगा।