भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि धवन को 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए। उनके इस कमेंट पर रोहित शर्मा ने मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रज्ञान आजकल कमेंट्री करने लगा है क्या?
शिखर धवन इस वक्त केवल एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और इसी वजह से प्रज्ञान ओझा को लगता है कि वो 2023 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। ओझा के मुताबिक धवन 2023 के वर्ल्ड कप का हिस्सा जरूर होंगे। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की थी।
ओझा ने हाल ही में एक यू-ट्यूब चैनल पर कहा था कि जब आप किसी सीनियर प्लेयर को देखते हैं तो फिर आपको ये देखना होता है कि उनके साथ क्या किया जा रहा है। वो 2023 वर्ल्ड कप की योजनाओं का हिस्सा हैं और अब जब सीनियर्स उपलब्ध नहीं हैं और वो केवल एक फॉर्मेट खेल रहे हैं तो फिर उनको कप्तान भी बनाया गया है। वो टीम के कप्तान हैं और बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये साफ है कि रोहित शर्मा टीम में शिखर धवन को चाहते हैं क्योंकि दोनों की साझेदारी भी इतनी अच्छी है।
प्रज्ञान ओझा के बयान को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया
वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा ने ओझा के इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा 'प्रज्ञान आजकल कमेंट्री करने लगा है क्या? चलो अच्छी बात है। देखिए जब हम किसी के साथ बल्लेबाजी करते हैं चाहे वो शिखर धवन हों या फिर कोई और हो तो हम एक दूसरे को समझने का प्रयास करते हैं। इससे मैदान के बाहर भी अच्छी दोस्ती बन जाती है।'