भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा का आई-फोन गुम हो गया है और मिल नहीं रहा है। ये घटना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले की है।
MyKhel के मुताबिक रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच से पहले जब प्रैक्टिस कर रहे थे, तब उनका मोबाइल फोन चोरी हुआ था। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा पर इसका ज्यादा असर नहीं देखने को मिला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। हालांकि, वो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। टीम ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की। पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता। इन तीन मैचों की सीरीज के दौरान भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों को मौका दिया और लगभग सबका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा।
तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 352 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 286 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई और मुकाबला गंवा दिया।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने सबसे पहले एशिया कप जीता और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी जबरदस्त लग रहे हैं। वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला 8 अक्टूबर को होगा। टीम इंडिया को इस बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।