रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अब क्रिस गेल से आगे निकल गए हैं। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा कि यूनिवर्स बॉस, यूनिवर्स बॉस हैं, उनके जैसा कोई नहीं हो सकता है।

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 131 रन बनाए और मुकाबले को एकतरफा कर दिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 554 छक्के जड़ दिए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिनके नाम 553 छक्के थे।

क्रिस गेल छक्के मारने की मशीन थे - रोहित शर्मा

मैच के बाद जब बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान रोहित शर्मा से क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

यूनिवर्स बॉस, यूनिवर्स बॉस हैं। निश्चित तौर पर मैंने उनसे सीखा है। कई सालों से हम उन्हें देख रहे हैं। वो छक्के मारने की मशीन थे। हम एक ही नंबर की जर्सी पहनते हैं। वो भी 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं और हम भी 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं। नंबर 45 ने ही उनका रिकॉर्ड तोड़ा है और मुझे यकीन है कि वो इससे खुश होंगे।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 148 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 182 छक्के लगाए हैं। जबकि टेस्ट फॉर्मेट में भी उनके नाम 52 मैचों की 88 पारियों में 77 छक्के हैं। वनडे फॉर्मेट की बात करें तो रोहित शर्मा 253 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now